Hindi, asked by Yuzineee6961, 10 months ago

(क) निम्नलिखित विग्रहों के समस्तपद बनाइए तथा प्रयुक्त समास का नाम बताइए I
(I) युद्ध के लिए क्षेत्र (II) शत (सौ) वर्षों का समूह
(ख) निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह क्र प्रयुक्त समास का नाम बताइए I
(I) यथाविवेक (II) कलानिधि

Answers

Answered by shishir303
2

(क)

प्रश्न में दिये गये विग्रहों के समस्तपद इस प्रकार होंगे...

(i) युद्ध के लिये क्षेत्र — युद्धक्षेत्र

समास तत्पुरुष समास

(ii) शत (सौ) वर्षों का समूह — शताब्दी

समास — द्विगु समास

(ख)

प्रश्न में दिये गये समस्तपद का समासिक विग्रह इस प्रकार होगा...

(i) यथाविवेक — विवेक के अनुसार

समास — अव्ययीभाव समास

(ii) कलानिधि — कला की निधि

समास — तत्पुरुष समास

Explanation:

जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना समास विग्रह कहलाता है।

Answered by eshaajmal
0

Answer:

yudh ka liye shatr, avyayibhav samas

Similar questions