English, asked by cprakas989, 9 months ago

क निम्नलिखित वाक्यों में से किसी एक वाक्य में प्रयुक्त कारक चिहन पहचानकर
उसका भेद लिखिए।
1 करामत अली ने हौका भरते हुए कहा।
2 पर्यटन में बहुत ही आनंद मिला|

Answers

Answered by agrippa
25

पहले वाक्य में करता कारक है, तथा दुसरे वाक्य में अधिकरण कारक|  

पहले वाक्य में 'अली ने'  में 'ने' से करता कारक का पता चलता है, दुसरे वाक्य में 'पर्यटन में ' से अधिकरण करक का पता चलता

Explanation:

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से इनका वाक्य के अन्य शब्दों के साथ सम्बन्ध पता चले उसे कारक कहते हैं| हिंदी में आठ कारक होते हैं| जिन प्रत्ययों से कारक है| की स्तिथि का पता चले उसे परसर्ग या विभक्ति कहते हैं  

आठ कारक निम्लिखित हैं :

करता , कर्म,करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण, सम्बोधन,  

कारक के उदाहरण :  

राम ने रावण को मारा  

रोहन ने किताब लिखी

करता कारक का चिन्ह ने , कर्म का चिन्ह को, करण का चिन्ह से अथवा के द्वारा, सम्प्रदान का चिन्ह को, के लिए, अपादान का चिन्ह से, सम्बन्ध का चिन्ह का, के, की, न, ने, रा, री, रे, अधिकरण कारक का चिन्ह में, पर और सम्बोधन कारक का चिन्ह हे! अरे! अजी  होता है |

Learn More:

क्रिया के भेद क्या हैं?

https://brainly.in/question/15465066

Similar questions