Hindi, asked by CaptainAarav, 8 months ago

कानून की कमियों का लाभ कौन सा वर्ग उठा रहा है ?​

Answers

Answered by geetusakkarwal
1

Answer:

कानूनों की कमी का लाभ छोटी जाति के लोग उठा रहे हैं

Answered by chamilmajumder
0

Answer:

स्वार्थी लोग कानून की त्रुटियों से लाभ उठाने में संकोच नहीं करते।

यहीं लेखक का आशावादी होना उजागर होता है और उन्हीं लोगों का सम्मान करते हुए उनकी उपेक्षा नहीं करना चाहता जिन्होनें कठिन समय में उसकी मदद की है। सही मायने में यह बात एकदम उचित है और यही कारण है कि वो अभी भी निराश नहीं है।लेखक के अनुसार आज चिंता का विषयक्या है ?* लोगों द्वारा दूसरे के दोषों का प्रचार लोगों द्वारा दूसरे के दोषों का छिपा जाना लोगों द्वारा दूसरे की अच्छाइयों का प्रचार

शास्त्रों में महिलाओं को पूजनीय माना जाता है। कई ग्रंथों और पुराणों में महिलाओं का सम्मान करने की बात कही गई है। मनुस्मृति के अनुसार, जिस घर में महिलाओं से बुरी तरह से बात की जाती है या उनका सम्मान नहीं किया जाता, ऐसे घर में भगवान भी नहीं रहते।

Explanation:

उन्होंने धर्म और कानून को अलग कर दिया है इसी कारण जो धर्मभीरू लोग होते हैं, वह धर्मभीरू होने के बावजूद कानून की त्रुटियों का लाभ उठाने से नहीं चूकते।आज मनुष्य दूसरे को पीड़ा पहुँचाने को पाप समझता है।

लेखक के अनुसार आज चिंता का विषय लोगों द्वारा दूसरे के दोषों का प्रचार लोगों द्वारा दूसरे के दोषों का छिपा जाना लोगों द्वारा दूसरे की अच्छाइयों का प्रचार |

Similar questions