'कानून का समान संरक्षण' शब्दावली कहाँ से लिया गया है ?
Answers
Answered by
0
‘कानून का समान संरक्षण’ शब्दावली अमेरिकी संविधान से ली गई है। इस शब्दावली का अर्थ ‘कानून द्वारा प्रदत विशेष अधिकारों और दायित्वों के संदर्भ में समान परिस्थितियों का व्यवहार और सभी व्यक्तियों के लिए एक ही तरह का कानून का अनुप्रयोग करना’ है। भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के अंतर्गत अनुच्छेद 14 के में विधि के समक्ष समता एवं विधियों के समान संरक्षण का उपबंध किया गया है, इसमें दो अवधारणाएं प्रस्तुत की गई हैं। पहली अवधारणा कानून के समक्ष समानता ब्रिटिश संविधान से प्रेरित है, दूसरी अवधारणा कानून का सम्मान संरक्षण अमेरिकी संविधान से प्रेरित है।
Similar questions