किन्नौर जिले के नकाबपोश नृत्य को
किस नाम से जाना जाता है
Answers
जो रहस्यमयी नकाबपोश नृत्य किन्नौर जिले में नही बल्कि लद्दाख के हेमिस गोप्पा गाँव में खेला जाता है। इस नृत्य को हेमिस छेसचू या मुखौटा नाच या शुद्धता का नाच भी कहते हैं।
लद्दाख के लेह से लगभग लगभग 48 दूर स्थित हेमिस गोम्पा गाँव के वार्षिक उत्सव के दौरान इस तरह का नकाबपोश नृत्य खेला जाता है। इस नृत्य को मुखौटा नाच भी कहते हैं। यह नृत्य बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में खेला जाता है। वैसे इस नृत्य का नाम हेमिस छेसचू है।
इस नृत्य यूपी खेल को खेलने के लिए नर्तक काली टोपी पहनकर अपने मुँह पर मुखौटा लगाकर नृत्य करते हैं। इस नृत्य में भाग लेने वाले अनेक संगीतकार होते हैं, जो मुख्यतः लामा ही होते हैं। ये लोग 15 फिट लंबी तुरही और ढोल बजाते हैं। लामा अपने साथ लाए बर्तनों से पवित्र जल छिड़क कर पहले भूमि को पवित्र करके हैं, उसके बाद अलग-अलग तरह के मुखौटे पहने लोक नृत्य करना आरंभ कर देते हैं। इन मुखौटों मं जानवरों के सूरज वाले मुखोटे या अन्य विचित्र प्रकार के मुखोटे होते हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼