Hindi, asked by richitavermadpsv, 1 day ago

कौन नहीं पहुँचा?' वाक्य में 'कौन' सर्वनाम का कौन-सा भेद है|​

Answers

Answered by eashu53
3

Answer:

कौन प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

Explanation:

प्रश्नवाचक सर्वनाम :-जो सर्वनाम शब्द सवाल पूछने के लिए प्रयुक्त होते है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।

सरल शब्दों में- प्रश्र करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उन्हें 'प्रश्रवाचक सर्वनाम' कहते है। 

जैसे- कौन, क्या, किसने आदि।

वाक्यों में इनका प्रयोग देखिए-

टोकरी में क्या रखा है।

बाहर कौन खड़ा है।

तुम क्या खा रहे हो?

उपर्युक्त वाक्यों में 'क्या' और 'कौन' का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए हुआ है। अतः ये प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

Answered by smilej182008
1

Answer:

Explanation:

प्रश्नवाचक सर्वनाम

Similar questions