Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

किन प्रमाणों के आधार पर हम कह सकते हैं कि जीवन की उत्पत्ति अजैविक पदार्थों से हुई है?

Answers

Answered by Anonymous
8
एक अंग्रेज वैज्ञानिक जे बी एस हार्ड इन ने 1929 मैं सर्वप्रथम यह विचार प्रस्तुत किया के जीवन की उत्पत्ति अजैविक पदार्थों से हुई है। उनके मतों के अनुसार पृथ्वी की उत्पत्ति के पश्चात कई परिस्थितियां ऐसी थी जिन्होंने जीवन की उत्पत्ति मेंं सहायता की।

प्रमाणीकरण : 1953 में हैराल्ड सी. उरे व स्टैनले एल. मिलर ने इसके प्रमाण को प्रस्तुत करते हुए एक प्रयोग किया। उन्होंने अजैविक पदार्थों जैसे : H20, CO2, HN3, HCN के मिश्रण में से विद्युत प्रवाहित की। इसके पश्चात उन्होंने इसके उत्पादों को गर्म पानी में संघनित किया। मिश्रण का विश्लेषण करने पर उसमें अमीनो अम्ल, पॉलिपेप्टाइड, प्रोटीन, लिपिड जैसे अनेक योगिक पाए गए जो जीवो में पाए जाने वाले जटिल योगिकों से समानता रखते हैं।

इससे स्पष्ट होता है की जीवन की उत्पत्ति में अजैविक पदार्थों से हुई है।

_______________________________

_______________________________
Similar questions