English, asked by abhishekghadigaonkar, 7 months ago

कान पर मुहावरे pl send fast ​

Answers

Answered by Anonymous
4

पहले मुहावरे—

  • • कान काटना— बहुत चतुराई दिखाना/ दिखाने वाला ।

  • • कान का कच्चा होना—दूसरों की झूठी बातों में चल्दी से आ जाना ।
  • • कान पर जूँ तक न रेंगना—किसी भी बात का कोई प्रभाव न पड़ना ।

  • • कान में तेल डालकर बैठना— किसी भी बात पर ध्यान ही न देना ।

  • • कानों कान पता न चलना— बात का बहुत ही गुप्त रखा जाना ।

• कान भरना- चुगली करना l

  • • कान खड़े होना— सतर्क हो जाना ।
  • • कान पकड़ना — भूल स्वीकार करना ।

  • • चौकन्ना होना — सतर्क रहना ।
  • • कान पकना — किसी की बातें सुनते- सुनते ऊब जाना ।

  • • कान फूँकना—नई ऊर्जा भरना ।

  • • कान फटना— किसी की बात सुनते-सुनते कष्ट अनुभव करना ।

  • • एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देना — अनसुनी करना ।

  • • कान खुल जाना— सच्चाई प्रकट हो जाना ।

  • • काना-फूँसी करना — गुपचुप किसी के संबंध में कुछ भला-बुरा कहना ।

I hope it helps you....

peace ✌

Answered by IzAnju99
8

कान भरना - चुगली करना या किसी के खिलाफ भड़काना -- दफ्तर में सुरेश मेरे खिलाफ मेरे बॉस के कान भर रहा है।

कान पकड़ना - तौबा करना -- आज से मैंने कान पकड़ लिया है कि में किसी को भी सलाह नहीं दूंगा।

दीवारों के कान होना - गुप्त बात अकेले में करना -- ऐसी ख़ुफ़िया बाते धीरे करो क्योंकि दीवारों के भी कान होते हैं।

कानो कान खबर न होना - किसी को पता न चलना -- मेरे पडोसी के यहाँ रात में चोरी हो गयी, और किसी को कानो कान खबर भी न लगी।

कान न देना - ध्यान न देना -- मैं किसी भी बेकार कि अफवाह पर कान नहीं देता।

कान पर जूं न रेंगना - फर्क नहीं पड़ना -- मैंने अपने बेटे को गेम खेलने पर कितना डांटा पर उसके कान पर तो जूं तक नहीं रेंगी, फिर गेम खेल रहा है।

कान कतरना - निरुत्तर कर देना -- शर्मा जी का बीटा इतना पढ़ा लिखा है कि अच्छे अच्छा के कान क़तर देता है।

कान का कच्चा - शकी स्वभाव का होना -- शीला कान कि कितनी कच्ची है, कोई भी उसे किसी के भी खिलाफ भड़का देता है और वो लड़ जाती है।

कान में रस घोलना - कुछ ऐसा सुनना जिस से दिल खुश हो जाए -- लता जी का गाना ऐसा है कि कानो में रस घोल देता है।

कानो में रुई ठूसना - कुछ न सुनना -- कितनी देर से आपको बुला रहा हूँ कानो में रुई ठूस रखी है क्या ?

कान खड़े होना - सावधान हो जाना -- रात में घर के आहात होने पर हमारे कान खड़े हो गए कि कहीं चोर न आया हो।

I hope it helps you mate ✨

Similar questions