किन परिस्थितियों में खेमा के पिता ने उसे बेच दिया था?
Answers
Answered by
2
Answer:
खेमा के पिता गरीब था। अपने बच्चों को वह भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं था ।
Answered by
0
खेमा का पिता अति गरीब था तथा वह अपने बच्चो का पालन पोषण नहीं कर पा रहा था, वह अपने दायित्व से छुटकारा पाना चाहता था इसलिए उसने खेमा को बेच दिया।
- गरीबी के कारण खेमा के पिता ने खेमा को भी उसके भाइयों की तरह बेच दिया क्योंकि वह बच्चो को पालने की जिम्मेदारी नहीं ले पा रहा था। खेमा को कसारा ने खरीद लिया था, कसारा को होटल था, खेमा उसके होटल में कदम करता था।
- लेखक ने खेमा के पिता से कहा कि वह खेमा को अपने साथ ले जाएगा व उसे पढ़ाएगा तो उसके पिता बहुत प्रसन्न हुए। उनकी आंखों में आंसू अा गए , अपने बच्चे के प्रति प्यार जाग पड़ा। सभी की इच्छा होती है कि उसका बच्चा पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने लेकिन उसने तो खेमा को थोड़े से धन की लालच में बेच दिया था अतः उसकी आंखों में आंसू अा गए।
- लेखक इस पाठ के माध्यम से हमें यह संदेश देता है कि गरीब होने का यह अर्थ नहीं कि हम अपने बच्चों को बेच दे, यह कार्य पशुओं का कार्य है।
#SPJ3
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/49293613
https://brainly.in/question/47476573
Similar questions