कौन-सा अनुच्छेद, धार्मिक, भाषीय और प्रदेशीय
या प्रांतीय विविधता से परे भारत के सभी लोगों
में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना को
प्रोत्साहन देने और महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध
प्रथाओं का त्याग करने के मौलिक कर्तव्य का
प्रावधान करता है?
(A) अनुच्छेद 32 A (B) अनुच्छेद 51 A
(C) अनुच्छेद 50A (D) अनुच्छेद 45A
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है, विकल्प...
➲ (B) अनुच्छेद 51 A
व्याख्या:✎ ...
अनुच्छेद 51 A के तहत धार्मिक, भाषाई और प्रादेशिक विविधता से परे भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भातृत्व की भावना को प्रोत्साहन देने और महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध जो भी प्रथायें हैं, उनका त्याग करने के मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान है।
अनुच्छेद 51 A में भारत के नागरिकों के लिये अनेक मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान किया गया है, जिसमें इक मुख्य कर्तव्य ये भी है कि भारत का नागरिक भारत के सभी लोगों में समरसता और सम्मान भातृत्व की भावना का निर्माण करे, जो धर्म. भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो और ऐसी प्रथाओं का त्याग करें जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions