Hindi, asked by randhirbanna47, 9 months ago

कौन से महीने में बच्चों की किलकारी से घर आंगन गूंजने लगता है ? *
1 point
वैशाख
चैत्र
आषाढ़
कार्तिक​

Answers

Answered by shishir303
2

सही विकल्प होगा...

✔ वैशाख

स्पष्टीकरण ⦂

वैशाख के महीने में बच्चों की किलकारी से घर आंगन गूंजने लगते हैं।

बारहमासा कविता में तभी नारायण लाल परमार कहते हैं कि

चैत महीने का प्यारा,

सुंदर रूप अनूप है,

गर्म हवा चलने लगती,

खट्टमिट्ठी सी धूप है,

आते ही वैशाख के,

छुट्टी हुई मदरसों की,

लगा गूंजने घर आंगन.

किलकारी से बच्चों की।

अर्थात चैत्र के महीने का रूप बड़ा ही प्यारा है, लेकिन उस समय गर्म हवा चलती है और खट्टी मीठी सी धूप फैली हुई होती है। लेकिन जैसे ही बैसाख का महीना आता है। सभी विद्यालयों की छुट्टी हो जाती है और फिर लोगों के घर आंगन बच्चों की चहल-पहल किलकारी से गूंजने लगते हैं।

Answered by anunehra03
0

बैसाख के समय मढरमा की छुट्टी होती है इसलिए घर - ऑंगन किलकारी से गूँज उठता है

Similar questions