कौन - से सामान्य कौशल सभी मनोवैज्ञानिकों के लिए आवश्यक होते हैं ?
Answers
"निम्नलिखित कौशल, जो कि व्यक्तिगत एवं बौद्धिक दोनों तरह के होते हैं, सभी तरह के मनोवैज्ञानिकों के लिए आवश्यक हैं।
(1) अंतर वैयक्तिक कौशल- श्रवण-सामर्थ्य, अनुभूति, अनुभव, मूल्य, दृष्टिकोण, लक्ष्य, इच्छा, भय को समझ पाने का भाव एवं योग्यता हो। यह कौशल वाचिक या अवाचिक दोनों तरह से प्रयुक्त होते हैं।
(2) संज्ञानात्मक कौशल-समस्या समाधान की योग्यता आलोचनात्मक चिंतन व्यवस्थित तर्कशक्ति एवं बौद्धिक जिज्ञासा से युक्त।
(3) भावात्मक कौशल- सांवेगिक नियंत्रण एवं संतुलन हो, द्वंद्व,अनिश्चितता एवं अस्पष्टता के प्रति सहनशीलता हो।
(4) व्यक्तिगत विवरण- एक दूसरे के प्रति सहायता की भावना, नए-नए विचार, ईमानदारी, नैतिकता एवं साहस हो।
(5) अभिव्यक्तिपरक कौशल- अपने विचारों, अपनी भावनाओं एवं अपनी सूचनाओं को वाचिक, अवाचिक तथा लिखित रूप में प्रेषित करने की सामर्थ्य हो।
(6) परावर्ती या मननात्मक कौशल- स्वयं की अभी अभिप्रेरणाओं, अभिवृत्तियों तथा व्यवहार को समझने एवं परखने की क्षमता हो तथा दूसरों के व्यवहार के प्रति संवेदनशीलता हो।
(7) वैयक्तिक कौशल- व्यक्तिगत संगठन, स्वास्थय, समय प्रबंधन तथा आदर्श वेशभूषा।
"
Answer:
इसकी आवश्यकता सभी प्रकार के मनोवैज्ञानिकों को होती है। प्रेक्षण कौशल में मनोवैज्ञानिक व्यक्ति व उनके व्यवहारों का प्रेक्षण करता है। विशिष्ट कौशल मनोवैज्ञानिक सेवाओं के आधारभूत कौशल है।
...
- सम्प्रेषण कौशल – वाचन, सक्रिय श्रवण व शरीर भाषा।
- मनोवैज्ञानिक परीक्षण कौशल।
- साक्षात्कार कौशल।
- परामर्श कौशल।