Science, asked by sakshikeonthal, 4 months ago

कौन सा तारामंडल अंग्रेजी के अक्षर W तथा M का बिगड़े रूप जैसा दिखाई देता है|​

Answers

Answered by dipanshukurvey111
1

Explanation:

आकाश के उत्तरी भाग में एक अन्य प्रमुख तारामंडल कैसियोपिया है। यह अंग्रेज़ी के अक्षर W अथवा M के बिगड़े (विकृत) रूप जैसा दिखाई देता है। सप्तर्षि जैसे उत्तरी गोलार्द्ध के कुछ तारामंडल दक्षिणी गोलार्द्ध के कुछ स्थानों से नहीं दिखाई देते हैं। जिन तारों से मिलकर तारामंडल बना होता है, वे सब हमसे समान दूरी पर नहीं होते हैं।

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲  कैसियोपिया

✎... कैसियोपिया एक ऐसा तारामंडल है, जो अंग्रेजी के बिगड़े हुए ‘M’ या ‘W’ अक्षर जैसी संरचना बनाता है। कैसियोपिया तारामंडल को हिंदी में शर्मिष्ठा तारामंडल भी कहते हैं।

कैसियोपिया अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा जारी गई 88 तारा मंडलों की सूची में से एक तारामंडल है। इस तारामंडल में कई तरह के चमकीले सितारे शामिल हैं, जो उसके आकार को बिगड़ा हुआ ‘M’ या ‘W’ जैसी संरचना बनाते हैं। इस तारामंडल में कुल 53 सितारे शामिल है। इस तारामंडल के कुछ प्रमुख सितारों के नाम हैं...

गामा कैसियोपिया, शेडार, काफ, रुचाभ, शेगिन, आचिर्ड, जेटा कैसियोपिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions