केन समाज बंधु नासिकवसंत से गुना का जानती वसंशाह गुड़ा का जानती
Answers
Answered by
1
Answer:
नामदेव समाज की बैठक हुई, जिलाध्यक्ष बने हेमंत
गुना| क्षत्रिय नामदेव समाज की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इसमें आपसी सलाह और मशविरा के बाद नामदेव विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा गुना के हेमंत नामदेव को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही बैठक के दौरान समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में नामदेव विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष जे पी नामदेव, प्रदेश मीडिया प्रभारी किशोर जानोरिया, राजगढ़ के समाज जिलाध्यक्ष गोपाल नामदेव सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे।
Similar questions