Hindi, asked by vanshsanara8055, 10 months ago


(क) नए हाथों से हम वर्तमान का रूप कैसे संवार सकते हैं?Nahin Hathon se Ham vartman ka Roop Kaise Sawar sakte hain ​

Answers

Answered by shishir303
12

O   नए हाथों से हम वर्तमान का रूप कैसे संवार सकते हैं?

► नए हाथों से वर्तमान का रूप सुधारने के लिए हमें एक नए समाज का निर्माण करना होगा और उस नए समाज के निर्माण की प्रक्रिया में हमें आगे बढ़ कर अपनी कल्पनाओं को आकार देकर वास्तविकता के धरातल पर लाने का प्रयत्न करना होगा।

जिस तरह कोई कोई चित्रकार अपनी कूँची से अपने चित्रों में रंग भरता है और फिर उसे एक पूर्ण स्वरूप प्रदान करता है, जिस तरह एक संगीतकार अपने रागों में स्वरों को पिरोता है और एक गीत का सृजन करता है, उसी तरह हमें भी एक नए समाज के निर्माण के लिए अपने प्रयासों और कल्पना को वास्तविकता का रूप देकर सृजनात्मक बनना होगा।

नए हाथों से तात्पर्य, नई खोजें, नई कल्पना और नए प्रयासों को मिश्रित कर एक नए समाज का निर्माण करना होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by zakia1807
0

Answer:

i need help

Explanation:

if u get d answer please tell me also

Similar questions