Math, asked by yadavpranav573, 1 month ago

कोणते लिहाdishatel marchant navy
कैप्टन​

Answers

Answered by rameshmahar620
0

Answer:

मर्चेट नेवी (Merchant Navy) का क्रेज

समुद्र में चलते जहाजों को यदि आपने देखा है तो निश्चित ही आपके अंदर कौतुहल पैदा हुआ होगा। मर्चेट नेवी (Merchant Navy) के क्रेज का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इससे संबंधित कोर्स करने वाले प्रोफेशनल्स (Professionals) कभी खाली नहीं बैठते हैं। वर्तमान में मैरीन इंजीनियरों (Marine Engineers) की संख्या में बढोत्तरी देश ही नहीं, विदेशों में भी हो रही है। देश में व्यापार विनिमय के उछाल ने इस क्षेत्र के क्रेज में इजाफा ही किया है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Education Qualification)

यदि आप मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट होने के साथ मैरीन इंजीनियरिंग (Marine Engineers) में बीएससी (Bachelor of Science) हैं या अभियांत्रिकी एवं समुद्री इंजीनियरिंग से संबंधित शाखाओं से इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री रखते हैं, तो मर्चेट नेवी (Merchant Navy) में आपके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। यदि आप इससे संबंधित कोई कोर्स (Course) करना चाह रहे हैं, तो फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) से बारहवीं उत्तीर्ण करना बेहद जरूरी है।

स्ट्रेटेजी (Strategy) दिलाएगी सफलता

यदि आप मर्चेट नेवी (Merchant Navy) में जॉब करने का संकल्प ले चुके हैं, तो अभियांत्रिकी एवं समुद्री इंजीनियरिंग (Engineering) से संबंधित शाखाओं से इंजीनियरिंग की डिग्री लेना आवश्यक है। इसके लिए स्ट्रेटेजी ही आपको सफलता दिलाएगी। सबसे पहले जरूरत है खुद को परखने की। विशेषज्ञों की मानें तो बाहरवीं की फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स (PCM) की एनसीईआरटी (National Council Of Educational Research And Training) बुक्स का अध्ययन व सिस्टेमेटिक तैयारी ही वह मंत्र है, जो आपको इन कोर्सो में प्रवेश दिलाएगी।

ट्रेनिंग के बाद ट्रेड

ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षितों को अलग-अलग ट्रेड में बांटा जाता है। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग (Training) करने के बाद ही इन्हें पहले प्रोबेशन (Probation) और बाद में स्थाई कर्मी का दर्जा दिया जाता है। इस फील्ड के लोगों को बेहतर पैकेज के साथ शुल्क रहित खाना-पीना दिया जाता है तथा साल में पूरे वेतन (Salary) के साथ चार माह का अवकाश भी मिलता है।

सैलरी (Salary)

विशेषज्ञों के अनुसार, मर्चेट नेवी (Merchant Navy) से जुडे प्रोफेशनल्स की सैलरी (Salary) उनके पद और अनुभव के अनुसार होती है। वैसे इस फील्ड के लोगों की सैलरी 18 हजार रुपए प्रतिमाह से लेकर पद और अनुभव के साथ 8-10 लाख रुपए प्रतिमाह के स्तर तक हो सकती है।

Step-by-step explanation:

Hope it helps you..

Thanksgiving....

Similar questions