Hindi, asked by SanviMarwah, 6 months ago

कि और की में अंतर what is the antar in hindi

Answers

Answered by piyushsachdeva707
0

Answer:

यहाँ पर पहले हम जानते कि “की” और “कि” में अन्तर क्या है।

सन्धि विच्छेद करके देखते हैं

की—क+ई =की

कि—क+इ =कि

अब जानते है कि दोनों का प्रयोग कहाँ पर होता है।

उदाहरण

मैं कहता हूँ कि वह दिल्ली जाता है।

रामू की बिल्ली कितनी बदसूरत है।

आशा है कि आप समझ गये होंगे। कोई शंका हो तो अवश्य बताएं।

धन्यवाद

Answered by aku200613
0

"कि" में यह अंतर है कि

"कि" तब प्रयोग होता है जब कुछ कहने के लिए स्पष्ट किया जाता है तो हम चोटी मात्रा वाली "कि" का प्रयोग किया जाता है

और बड़ी मात्रा वाली "की" का प्रयोग तब होता है जब कोई वस्तु किसी का संबंध बता रही हो।

जैसे " की " का उदाहरण।

मोहन कह रहा था कि वो कल मेला देखने जाएगा।

बड़ी "की " का उदाहरण

यह पुस्तक मोहन की है।

Similar questions