कोपाकुल का समास विग्रह कर समास का नाम बताओ
Answers
Answer:
कोप से वैयाकुल त्तपुरूष समास।
Answer:
कोप से वैयाकुल त्तपुरूष समास
Explanation:
तत्पुरुष समास उस समास को कहते है, जिसमें उत्तरपद प्रधान माना जाता है, अर्थात प्रथम पद को गौण माना जाता है एवं उत्तर पद की प्रधानता होती है व समास करते समय मध्य की विभक्ति का लोप हो जाता है। इस समास में आने वाले कारक चिन्हों को, से, के लिए, से, का/के/की, में, पर आदि का लोप(गायब) होता है।
तत्पुरुष प्रकार:इस समास में वास प्रधान है और 'में' और 'पर' संबंध कारक चिह्न का लोप(गायब) है। इस समास में दर्द प्रधान है और 'में' और 'पर' संबंध कारक चिह्न का लोप(गायब) है। इस समास में सवार प्रधान है और 'में' और 'पर' संबंध कारक चिह्न का लोप है।
वैसे तो तत्पुरुष समास के 8 भेद होते हैं किंतु विग्रह करने के बाद कर्ता, और संबोधन दो भेद गायब हो जाते हैं इसलिए विभक्तियों के अनुसार तत्पुरुष समास के 6 भेद माने जाते हैं।
अर्थात कोप से वैयाकुल त्तपुरूष समास