Hindi, asked by aquafinaa20, 4 months ago

कॉपी और कमल के बीच संवाद लिखो।
Pls write a definite answer or don't just write anything​

Answers

Answered by nr0583120
1

Explanation:

कलम और कॉपी के बीच में संवाद :

कलम (कॉपी से ) : मैं तुमसे बहुत खुश रहती हूँ Iतुम्हें प्रणाम करती हूँ लेकिन क्या कहूँ तुम इतने बड़े होकर मुझसे छोटे ही हो जाते हो I

कॉपी (गुस्से से ) : तुम मुझे प्रणाम कर रही हो या गुस्सा दिला रही हो Iपहले मैं हूँ फिर तू है ,मैं नहीं तू चलेगी कैसे I

कलम :पहले मैं हूँ फिर तू है ज़रा समझ के देख I

कॉपी :वो कैसे ?

कलम :वो ऐसे कि मैं सृष्टि में ब्रह्मा के हाथों सबसे पहले आई हूँ Iतब तुम नहीं थे तुम्हारी उत्पत्ति नहीं हुई थी Iलिखने का काम भोजपत्र पर होता था I

फिर उसको कई ऋषिगण पढ़ -पढ़ कर याद कर लेते थे Iफिर उनके मुख से सुनकर उनके छात्र याद कर लेते थे Iउन्हें स्रुतिधर कहा जाता था I

कॉपी :कुछ इतिहास क्या पढ़ लिया अपनी गुण बखानने लगी I मैं तो सर्वव्यापी हूँ बच्चे से लेकर वृद्धों तक मुझे सम्मान के साथ रखते हैं ,लिखते हैं.पढ़ते हैं I

कलम : अरे !ज़रा दिनकर जी की रचना तो ज़रा सुन लो

:

"पैदा करती कलम विचारों के जलते अंगारे ,

और प्रज्ज्वलित प्राण ,देश क्या कभी मिटेगा मारे II

लहू गर्म रखने को कलम होती चिंगारी ,

तुमने इतने ओछे बल पर ले ली विपदा सारी II

Similar questions