Hindi, asked by ajeetsir7990, 1 year ago

कैप्टन चश्मे वाला नेताजी की मूर्ति पर चश्मा क्यों लगाता था?

Answers

Answered by sourav20
39
The best answer. check it here:-
Attachments:
Answered by jayathakur3939
54

प्रशन :- कैप्टन चश्मे वाला नेताजी की मूर्ति पर चश्मा क्यों लगाता था?

​उत्तर :- कैप्टन चश्मे वाला, सेनानी न होते हुए भी लोग उसे कैप्टन इसलिए कहते थे क्योंकि उसके अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उसके हदय में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों के प्रति विशिष्ट सम्मान था। वह नेताजी सुभाषचंद्र बोस का बहुत सम्मान करता था।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर चश्मा न होने से वह दुखी था। वह नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगाकर चश्मे की कमी की पूर्ति किया करता था। वह चश्मे बेचता था। अतः कोई न कोई चश्मा नेताजी की आँखों पर लगा देता था। बार-बार मूर्ति पर नया चश्मा पहनाकर वह उनके प्रति एवं देश के प्रति श्रद्धा का भाव प्रकट करता था।

Similar questions