Hindi, asked by prity4182, 9 months ago

कंप्यूटर हमारे लिए वरदान है या अभिशाप सोच समझ कर एक लेख प्रस्तुत कीजिए​

Answers

Answered by Pari5683
1

Answer:

computers hamare liye ek vardan bhi h aur abhisyap bhi. vardan isliye kyu ki yeh hume ek jagah par baith kar pur8 duniya ki sair kara sakta h aur abhishyap isliye kyuki yeh hume addicted bana deta h

Answered by Anonymous
3

\huge\tt\red{Answer}

.कंप्यूटर एक नवीनतम तकनीक है जो ज्यादातर जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। ये कम समय लेकर ज्यादा से ज्यादा कार्य को संभव बनाता है। ये कार्य स्थल पर व्यक्ति के श्रम को कम कर देता है अर्थात कम समय और कम श्रम शक्ति उच्च स्तर का परिणाम प्रदान करता है। आधुनिक समय में बिना कंप्यूटर के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है।

हमलोग कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है जो बेहद कम समय में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराता है। व्यक्ति के जीवन में इसका बड़ा योगदान है क्योंकि इसका प्रयोग अब हर क्षेत्र में है और ये हर क्षण हमारे सहायक के रुप में मौजूद रहता है। पहले के समय के कंप्यूटर कम प्रभावशाली तथा कार्य सीमित थे जबकि आधुनिक कंप्यूटर बेहद क्षमतावान, संभालने में आसान तथा ज्यादा से ज्यादा कार्यों को संपादित कर सकने वाले है, जिसके कारण यह लोगों में इतने लोकप्रिय होते जा रहे है।

Similar questions