Hindi, asked by BlackM, 1 year ago

कंप्यूटर के लाभ पर अनुच्छेद (100 शब्द में)


first correct answer will be brainliest......​

Answers

Answered by ams68
11

कंप्यूटर के लाभ

आज कंप्यूटर ने हमारे जीवन और काम को काफी आसान बना दिया है। वास्तव में कंप्यूटर आधुनिक तकनीक का एक बहुत बड़ा आविष्कार है।

आज हम सभी बैंकों में कंप्यूटर के माध्यम से सारे कार्य आसानी से कर सकते है।

प्रिंटिंग बुक और न्यूज पेपर जैसे कार्यों में कंप्यूटर बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं।

बड़े शहरों में सड़कों के यातायात के नियम भी कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित किये जाते है।

आज के समय में अपराधियों के रिकॉर्ड रखने के लिए भी पुलिस कंप्यूटर का उपयोग करती है।

कंप्यूटर का इस्तेमाल खातों, स्टॉक, चालान और पेरोल इत्यादि को बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी किया जाता है।

Answered by Manisha13Ranwa
3

Hey buddy here's your answer ☺️❤️✔️

कंप्यूटर के लाभ पर अनुच्छेद

कंप्यूटर एक अद्भुत मशीन है । इसके आविष्कार से दुनिया मे क्रांति आ गई । जटिल से जटिल गणना का कार्य सरल हो गया । फाइलों का हिसाब-किताब कंप्यूटर पर होने लगा । बैंकों और कार्यालयों का काम-काज सहज हो गया । वे काम मिनटों में होने लगे जिनमें घंटों और दिनों लग जाते थे । कंप्यूटर रूपी घोड़े पर सवार होकर मानव आसमान से बातें करने लगा ।

कंप्यूटर है ही गजब की चीज । इसे मानव मस्तिष्क का विकल्प कहा जा सकता है । यह कितने ही तरह के काम कर सकता है । यह वायुयानों के आवागमन को नियंत्रित करता है । हवाई यात्रा और रेल यात्रा के टिकटों की बुकिंग में इसका इस्तेमाल होता है । कार्यालयों में यह नौकरशाही की उलझनें सुलझाता है । इसने लिपिकों का काम-काज सरल कर दिया है । बड़ी-बड़ी कंपनियों का यह कर्णधार है क्योंकि लाखों करोड़ों के हिसाब-किताब यह पलक झपकते कर देता है । शेयर बाजार तो इसके बिना अपंग-सा है । प्रकाशन जगत में कंप्यूटर के अगणित उपयोग हैं । अखबारों, पुस्तकों और पत्रिकाओं की छपाई में इसकी सहायता उल्लेखनीय है । उपग्रह इसी के माध्यम से संचालित होते हैं । अंतरिक्ष की सैर में यह बहुत मदद करता है ।

कंप्यूटरों का उपयोग मनोरंजन के क्षेत्र में भी है । एनीमेशन फिल्मों का निर्माण कंप्यूटर की मदद से होता है । आम फिल्मों के निर्माण में भी इसका प्रयोग किया जाता है । कंप्यूटर के द्वारा नए-नए डिजाइन बनाए जा सकते हैं । इस पर तरह-तरह के खेल खेले जा सकते हैं । कंप्यूटर की स्क्रीन पर फिल्में भी देखी जा सकती हैं ।

आज हम सुपर कंप्यूटर के युग में जी रहे हैं । यह हमारे दैनिक कार्यों को भली- भाँति संपादित करता है । इसलिए इसके अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए । लेकिन कंप्यूटर के सामने लगातार बहुत देर तक बैठना सेहत के लिए नुकसानदेह होता है । अत : कुछ सावधानियाँ बरतने की जरूरत भी है ।

Hope it helps you ☑️

Similar questions