Hindi, asked by lomashbhaskar70, 5 hours ago

कंप्यूटर में हिंदी के प्रयोग के लिए किन-किन संस्थाओं ने कार्य किए प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by shivangshukla84
3

Answer:

विशेष रूप से हिंदी में कंप्यूटर का प्रयोग काफ़ी सीमित है। इसका सही लाभ तब होगा जब इसका प्रयोग देश के कोने-कोने तक पहुँच जायेगा। इस संदर्भ में कई लोग और कई कम्पनियाँ काम कर रही हैं। ... कंप्यूटरों का प्रयोग आम लोग तब शुरू करेंगे जब इसमें लिखी हुई जानकारी उनकी अपनी भाषा में हो।

Answered by qwstoke
0

कंप्यूटर में हिंदी के प्रयोग के लिए निम्नलिखित संस्थाओं ने काम किए।

  • 1993 में विजय छजलानी ने सुवि इंफॉर्मेशन सिस्टम नामक कंपनी की स्थापना की, आगे चलकर यह कंपनी वेब दुनिया नाम से प्रसिद्ध हुई।
  • हेमंत कुमार ने तख्ती नाम का लोकप्रिय फोनेटिक यूनिकोड बनाया , उसका प्रयोग विंडोज 98 के समय में आय एम ई के प्रचलन से पहले किया गया ।
  • 1999 में " माध्यम" नामक इनस्क्रिप्ट हिंदी वर्ड प्रोसेसर का बालेंदु शर्मा ने विकास कर उसे वितरण तथा प्रयोग के लिए सन 2000 में इंटरनेट पर निशुल्क उपलब्ध कराया।
  • " हिंदी राइटर" नाम का अनुप्रयोग देवेन्द्र पारख ने बनाया जिससे हिंदी यूनिकोड में टाइप करने के साथ साथ हिंदी वर्तनी जांच तथा ऑटॉकंप्लिशन सुविधा भी प्रदान होती है।
  • प्रोफेसर रघुनाथ जोशी ने विंडोज का डिफॉल्ट हिंदी फ़ॉन्ट मंगल तथा रघु नामक यूनिकोड फ़ॉन्ट बनाए।
Similar questions