Hindi, asked by Sheela1979, 10 months ago

कंप्यूटर तथा मोबाइल मनोरंजन के साथ-साथ हमारी ज़रूरत का साधन अधधक बन गए हैं । हर

क्ष्रेत्र में इनसे ममलनेवाले लाभों तथा हाननयों का वर्णन करते हुए अपने ववचार मलखिए ।​

Answers

Answered by jayathakur3939
109

कंप्यूटर और मोबाइल :-

कंप्यूटर एक बहुत ही उपयोगी यंत्र है। कंप्यूटर से मानव जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है। उसके कारण सब काम आसान हो गए  हैं। तीव्र गति से, परिशुद्धता के साथ काम करना संभव हो गया है। आजकल कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। सब जगह, बैंक, दफ्तर, कॉलेज आदि में कंप्यूटर से सहज रूप से काम किया जाता है।

मनोरंजन के क्षेत्र में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग :- कम्‍प्‍यूटर आज सबसे अधिक मनोंरजन करने वाले यंत्रो में एक हैं। यदि शिक्षित वर्ग में मतगणना करवाया जाए, तो मैं समझता हूँ कि लोगों का बहुमत वोट कम्‍प्‍यूटरों को मरोरजंन के मुख्‍य के रूप में जाएगा।इस खण्‍ड में मनोंरंजन के अन्‍य मुख्‍य क्षेत्रों का वर्णन किया जा रहा है जहॉं कम्‍प्‍यूटर बिल्‍कुल जरूरी बन गया हैं।

1. खेल :- कम्‍प्‍यूटर में हम मनोरंजन और बौद्धिक क्षमता बढ़ाने वाले खेलों का आनंद ले सकते हैं।

2. चलचित्र :- फिल्‍म-उघोग  में कम्‍प्‍यूटर से चलचित्रों में अनेक फोटोग्राफिक प्रभाव, संगीत प्रभाव, एक्‍शन प्रभाव आदि को उत्‍पन्‍न किया जाता हैं। कम्‍प्‍यूटर में मल्‍टीमीडिया (Multimedia) तकनीक की सुविधा से काल्‍पनिक दृश्‍य भी जीवं-से लगते हैं। आपको याद होगा, पिछले दशक में एक फिल्‍म ‘जुरासिक पार्क (Jurassik Park)’ आयी थी, जिसमें एक विलुप्‍त प्रजाति के जीव डायनासोर का फिल्‍मांकन कम्‍प्‍यूटर और मल्‍टीमीडिया के कुछ सॉफ्टवेयर, जैसे- 3d स्‍टूडियो मैक्‍स (3d Studio Max) आदि की मदद से किया गया था।

3. संगीत :- संगीतकार एक कम्‍प्‍यूटर जिसे इलेक्‍ट्रॉनिक सिंथेसाइजर कहते हैं, को काम में लेते हैं। यह आवाज रिकॉर्ड करता हैं तथा पुरानी  धुनों को मेमोरी में भी देता हैं। कम्‍प्‍यूटर की सहायता से विभिन्‍न वाह्ययंत्रों की धुनें कृत्रिम रूप से तैयार की जा सकती हैं।

4. कला :- कम्‍प्‍यूटर के द्वारा हम आकृतियों को विभिन्‍न रूप, आकार तथा रंग आदि दे सकते हैं।चित्रकला जैसे कार्य करने वाले अनेक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कम्‍प्‍यूटर में उपलब्‍ध होते हैं। फोटोशॉप (Photoshop) इसी प्रकार का एक साफ्टवेयर हैं।

वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग :-

कम्‍प्‍यूटर का मौसम की भविष्‍यवाणी में प्रमुख उपयोग हैं। मौसम का अनुपात लगाने के लिए वर्तमान मौसम के डेटा (Data)  कम्‍प्‍यूटर में इनपुट किए जाते हैं, जिनकी भूतकाल के मौसम की स्थितियों से कम्‍प्‍यूटर तुलना करता हैं। मौसम की भविष्‍यवाणी की प्रक्रिया चौबीसों घंटे चलती हैं।  

जहॉ एक और कंंप्‍यूूटर लोगों को स्‍मार्ट बना रहा है वहीं दूसरी और इसका जरूरत से ज्‍यादा प्रयोग बीमार भी बना रहा है  | कंप्‍यूटर से होने वाले नुकसान :-

  1. कंप्‍यूटर का अधिक प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है  |
  2. कंंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर ज्‍यादा लगातार देखते रहने से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को होता है  |
  3. लोगों का मिलना जुलना बंद हो गया है, ज्‍यादा लोग किसी के घर जाकर मिलने से बेहतर उनसे सोशन नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और व्‍हाट्सएप चैट करना ज्‍यादा पंंसद करते हैं|  
  4. बडी-बडी कंंपनियों और फैट्रियों में कई-कई मजदूरों का काम कंप्‍यूटर और रोबोट करने लगे हैं, जिससे बेरोजगारी भी बढी है  |
  5. इंटरनेट बैंकिग का उपयोग सावधानी से न करने पर आपके पर्सनल डाटा चोरी रखने का खतरा रहता है, जिससे कई यूजर्स को आर्थिक नुकसान उठाना पडता है  
  6. इंटरनेट के माध्‍यम से ठगी बहुत बडे पैमाने पर बढ गई  है |  

मोबाइल फोन :- मोबाइल फोन आज हर वर्ग की जरूरत बन चुका है फिर वो चाहे साइकिल से चलने वाला एक आम आदमी हो या फिर महंगी कार से चलने वाला कोई बिजनेसमैन।

मोबाइल फोन के फायदे :-

  1. बैंकिग जैसी सुविधाओं में कंंप्‍यूटर तकनीक का जबाब नहीं है, आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन से या कंंप्‍यूटर से किसी को भी रूपये ट्रांसफर कर सकते हैं।
  2. आज मोबाइल रीचार्ज, बिजली का बिल से जमा करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिग यहॉ तक कि हवाई जहाज तक कंप्‍यूटर द्वारा उडाये जा रहेे हैं वह भी बिना कोई गलती किये।
  3. फोन के जरिए आप कभी भी किसी से संपर्क कर सकते हैं फिर वो शख्‍स दुनियां में कहीं भी क्‍यों न हो। भले ही ये बात आपको साधारण लग रही हो लेकिन जरा सोचिए 10 साल पहले कोई ये सोच सकता था।
  4. फोन में ढेर सारा डेटा आप अपने साथ लेकर चल सकते हैं जैसे फोटो, ईबुक, गाने, वीडियो इसके लिए आपको ढेरों किताबें और एमपी 3 प्‍लेयर की अलग से जरूरत नहीं पड़ती।
  5. अगर आपके पास एक अच्‍छा कैमरा फोन है तो कभी भी फोटो और वीडियों रिकार्ड कर सकते हैं यानी आपको अलग से डिजिटल कैमरा खरीदने की कोई जरूरत नहीं।
  1. फोन के नुकसान :- फोन में जहां ढेर सारे फीचर आ गए है वहीं हमारा इंटरनेट और कॉल का खर्च भी बढ़ गया है जो हमारे बजट पर एक्‍ट्रा भार डालता है।
  2. फोन की लत आजकल के युवाओं को गलत रास्‍ते पर ले जा रही है वे दिन भर फेसबुक और चैटिंग में ही व्‍यस्‍त रहते हैं जो उनके भविष्‍य के लिए सही नहीं हैं।
  3. कई रिर्सचों से पता चला है मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन स्‍वास्‍थ के लिए काफी नुकसानदायक होता है।
  4. जहां फोन हमारी कई जरूरतों को पूरा करता है वहीं कई लोग इसमें अपने बजट से ज्‍यादा पैसे खर्च कर देते हैं।
Answered by capricornusyellow
18

Computer tatha mobile ke laabh tatha haaniya

Explanation:

  • Computer ek bohoot hi badhiya मशीन है। याहि चोति ताथ कवि मशीन ह्वै।
  • याह बीना ठाक बोहोत सारा काम एक साथ करत है
  • इस्मे हम अपना डेटा बचा के कर सकत है।
  • हम कंप्यूटर मशीन मुख्य Apna फ़ाइलें रिकॉर्ड काफ़ी साओलन टेक सेव करे रक्खे सक्ते हैं।
  • Mobile bhi computer ki tarah ek choti si machine hai jo ki humaare call sunane, baat karne ke kaam aata hai।
  • कंप्यूटर या मोबाइल jaha humaare मुख्य aate wahin ye insaan ki health ke liye kharab bhi hote hai का उपयोग करें।
  • इनक उपयोग से कफी गम्बीर बिमारियन हो जाति हे।
  • इसिलिये कंप्यूटर ताथा मोबाइल डोनो का दरोगा साही धांग से कर्ण छै

Learn more: Mobile, computer.

www.computerhope.com/issues/ch001398.htm

Similar questions