Hindi, asked by hirdaytiwari14, 2 months ago

कृप्या उत्तर बताए।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

1). नयन शब्द का तत्सम शब्द होगा - नैन

2). जो संस्कृत से ही बने हैं।अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं।

तद्भव शब्द की परिभाषा

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं। तद्भव का शाब्दिक अर्थ है – उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं। यहाँ पर तत् शब्द भी संस्कृत भाषा की ओर इंगित करता है। अर्थात जो संस्कृत से ही बने हैं। इन शब्दों की यात्रा संस्कृत से आरंभ होकर पालि, प्राकृत, अपभ्रंश भाषाओं के पड़ाव से होकर गुजरी है और आज तक चल रही है।

जैसे -

मुख से मुँह

ग्राम से गाँव

दुग्ध से दूध

भ्रातृ से भाई आदि।

Similar questions