Business Studies, asked by srikant5921, 9 months ago

कंपनी का प्रस्तावित नाम अवांछनीय माना जाएगा यदि
(क) यह किसी वर्तमान कंपनी के नाम से मिलता हो
(ख) यह किसी वर्तमान कंपनी के नाम से मिलता जुलता हो।
(ग) यह भारत सरकार या सयुकत राष्ट्र आदि का प्रतीक चिंह हो
(घ) उपर्युक्त में कोई एक।

Answers

Answered by nikitasingh79
0

Answer:

कंपनी का प्रस्तावित नाम अवांछनीय माना जाएगा यदि यह किसी वर्तमान कंपनी के नाम से मिलता हो, यह किसी वर्तमान कंपनी के नाम से मिलता जुलता हो,  यह भारत सरकार या सयुकत राष्ट्र आदि का प्रतीक चिंह हो।  

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (घ) उपर्युक्त में कोई एक  सही उत्तर है।  

Explanation:

प्रवर्तक ही कंपनी के नाम का चयन करते हैं । जिस राज्य में कंपनी का पंजीकृत कार्यालय होगा उस राज्य के रजिस्ट्रार के पास उनको एक आवेदन पत्र जमा करना होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कंपनी के नाम के अनुमोदन के लिए आवेदन किया जाता हे।

(क) SEBI (ख) कंपनी रजिस्ट्रार को (ग) भारत सरकार को

(घ) उस राज्य की सरकार को जिसमें कंपनी का पंजीयन कराया गया है।

https://brainly.in/question/12312996

एक सार्वजनिक कंपनी के निर्माण के लिए कम से कम सदस्यों की संख्या:

(क) 5 (ख) 7 (ग) 12 (घ) 21

https://brainly.in/question/12312987

Similar questions