Business Studies, asked by yuvi340, 9 months ago

प्रारंभिक प्रसंविदों पर हस्ताक्षर किए जाते हैं।
(क) समामेलन से पहले
(ख) समामेलन के उपरांत परंतु पूँजी अभिदान से पूर्व
(ग) समामेलन के उपगांत परंतु व्यापार प्रारंभ से पूर्व।
(घ) व्यापार प्रारंभ के उपरांत

Answers

Answered by nikitasingh79
0

Answer:

प्रारंभिक प्रसंविदों पर हस्ताक्षर समामेलन से पहले किए जाते हैं।

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (क) समामेलन से पहले  सही उत्तर है।  

Explanation:

जब कोई कंपनी प्रवर्तन के वक्त प्रवर्तक कंपनी की ओर से बाहरी व्यक्तियों के साथ कुछ प्रसंविदा करती है तो यह प्रसंविदे 'प्रारंभिक प्रसंविदे' कहलाते हैं । 'प्रारंभिक प्रसंविदे' कंपनी पर लागू नहीं होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

प्रविवरण पत्र को जारी करता है:

(क) एक निजी कंपनी (ख) जनता से निवेश चाहने वाली सार्वजनिक कंपनी

(ग) एक सार्वजनिक उद्यम (घ) एक सार्वजनिक कंपनी

https://brainly.in/question/12312991

एक सार्वजनिक कंपनी के निर्माण के विभिन्‍न चरणों का क्रम:

(क) प्रवर्तन, व्यापार प्रारंभ, समामेलन, पूँजी अभिदान

(ख) समामेलन, पूँजी अभिदान, व्यापार प्रारंभ, प्रवर्तन

(ग) प्रवर्तन, समामेलन, पूँजी अभिदान, व्यापार प्रारंभ

(घ) पूँजी अभिदान, प्रवर्तन, समामेलन, व्यापार प्रारंभ

https://brainly.in/question/12312999

Similar questions