Social Sciences, asked by kevinbhesadadiya123, 9 months ago

कंपनी की सेना की संरचना में क्या क्या परिवर्तन आये थे ? *

1

Answers

Answered by vivek174451
4

Answer:

उत्तर : ( i ) कंपनी ने पैदल एवं सवार सिपाहियों की जगह पेशेवर सैनिकों की बहाली की |

( ii ) इन सैनिकों को यूरोपीय शैली में नई युद्ध तकनीक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया |

( iii ) इन सैनिकों को नये एवं अत्याधुनिक हथियारों जैसे मस्केट तथा मैचलॉक आदि से सुसज्जित किया गया |

( iv ) कंपनी ने अपनी तोपखानों को अत्याधुनिक किया और भी छोटे - मोटे बदलाव किया |

Explanation:

please follow me.

Answered by SweetCandy10
16

Answer:

\huge \mathcal \pink{ ༄✿Aɴsᴡᴇʀ࿐ \implies}

 \:

कंपनी की सेना में आए संरचनात्मक बदलाव

  • कंपनी ने पैदल और घुड़सवार सिपाहियों की जगह पेशेवर सैनिकों की भर्ती की।
  • कंपनी ने सैनिकों को यूरोपीय शैली में नई युद्ध तकनीक से प्रशिक्षित किया।
  • कंपनी ने अपने सैनिकों को आधुनिक हथियारों, जैसे–मस्केट तथा मैचलॉक आदि से लैस किया गया।
  • कंपनी ने सेना में यूरोपीय सैनिकों की संख्या बढ़ा दी तथा सेना के महत्त्वपूर्ण स्थान; जैसे-तोपखाना, टैंक इत्यादि पर यूरोपीय सैनिकों को नियुक्त किया गया।
  • सेना में यह भावना जगाई कि उनका कोई धर्म जाति, नहीं है वह केवल सैनिक है ब्रिटिश साम्राज्य के प्रति वफादारी रखना उनका कर्तव्य है।

 \:

Hope It's Help You❤️

Similar questions