Hindi, asked by sulaimanpvavad, 9 months ago

का पराक्षाला 2020
कुल 10
निम्नलिखित अंश पढ़कर उसके नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें
"एक पैन स्याही भर दो।"
"बेटा स्याही की बोतल अभी-अभी खाली हो गई है। अब तो कल ही मिल पाएगी
"लेकिन इसने तो पैन में जो स्याही थी उसे भी जमीन पर छिड़क दिया।"
बादल को देखकर घड़े को नहीं ढुलाना चाहिए"। कौनसे में पढते हो?"
"पाँचवी में ।"
"दोनों"?
"हां दोनों , और हम दोनों का सेकशन भी एक ही है।"
1 इस प्रसंग के पात्र कौन-कौन हैं ? (1)
2 साहिल और बेला कहाँ गए और क्यों? (2)
3 बादल को देखकर घड़े को नहीं ढुलाना चाहिए । इसका मतलब क्या है ? (2)
4 इसमें निहित सर्वनाम क्या है? (1)
5 इस दृश्य के लिए एक पटकथा तैयार करें। (4)
।​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

हम जो महफ़िल में तिरी सीना-फ़िगार आते हैं

रंग-बर-दोश गुलिस्ताँ-ब-कनार आते हैं

चाक-दिल चाक-जिगर चाक-गरेबाँ वाले

मिस्ल-ए-गुल आते हैं मानिंद-ए-बहार आते हैं

कोई माशूक़ सज़ावार-ए-ग़ज़ल है शायद

हम ग़ज़ल ले के सू-ए-शहर-ए-निगार आते हैं

Similar questions