Science, asked by maahira17, 8 months ago

कॉपर सल्फेट के क्रिस्टल कैसे बनाते हैं, इसका वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

कगार तक पानी से भरे खौल में गर्म संतृप्त विलयन वाला क्रिस्टलीकरण डिश रखें और कुछ समय तक इसे धीरे-धीरे ठंडा होने देंहैं।

कॉपर सल्फेट के गहरे नीले क्रिस्टल बनेंगें। क्रिस्टलीकरण आधे घंटे बाद पूरा हो जाएगा।

Answered by nikitasingh79
24

Answer:

कॉपर सल्फेट के क्रिस्टल निम्न प्रकार से तैयार किए जाते हैं :  

एक बीकर में पानी लो और उसमें तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की कुछ बूँदें डालो। पानी को गर्म करो। जब यह उबलने लगे तो इसमें लगातार  कॉपर सल्फेट पाउडर मिलाओ और लगाता विलयन को हिलाते रहो। पाउडर तब तक डालते रहो जब तक पाउडर घोलना संभव न हो। विलयन के घोल को छान लो और इसे बिना हिलाए ठंडा होने दें। कुछ घंटों के बाद बीकर की तली में कॉपर सल्फेट के क्रिस्टल बन जाएंगे

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13206062#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

समझाइए कि लकड़ी के जलने और उसे छोटे टुकड़ों में काटने को दो भिन्न प्रकार के परिवर्तन क्‍यों माना जाता है।

https://brainly.in/question/13207027#

आप यह कैसे दिखाएँगे कि दही का जमना एक रासायनिक परिवर्तन है।

https://brainly.in/question/13206968#

Attachments:
Similar questions