Chemistry, asked by Ecommerce7195, 1 year ago

कॉपर सल्फेट के विलयन में लोहे का एक टुकड़ा डाल देने पर विलयन का रंग क्यों बदल जाता हैं ?

Answers

Answered by gardenheart653
3

जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग नीले (CuSO4)से बदलकर हरा (FeSO4) हो जाता है क्योंकि लोहा कॉपर की अपेक्षा अधिक सक्रिय धातु है। यह कॉपर सल्फेट के गोल में से कॉपर को विस्थापित करने की क्षमता रखता है तथा आयरन  सल्फेट विलयन बनता है।

Fe(s) + CuSO4(aq) →   FeSO4(aq)  + Cu(s)

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Similar questions