Chemistry, asked by hitheshvarma1232, 9 months ago

वियोजन (अपघटन ) अभिक्रिया का एक उदाहरण लिखें । गर्म करने पर ऐसी किसी अभिक्रिया को दर्शाने के लिए कोई एक कार्यकलाप का वर्णन करें ।

Answers

Answered by gardenheart653
20

अपघटन एक प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया होती है। इसे ऐसी अभिक्रिया के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसमें एकल यौगिक (कंपाउंड) उपयुक्त परिस्थितियों के अधीन दो या दो से ज्यादा सरल पदार्थों में टूट जाता है। यह संयुक्त अभिक्रिया (काम्बीनेशन रिएक्शन) के बिल्कुाल विपरीत होती है।उदाहरण के लिए: हमारे शरीर में भोजन का पाचन अनेक अपघटन अभिक्रियाओं (डिकम्पोजीशन रिएक्शन)से जुड़ा होता है। कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन आदि जैसे हमारे भोजन के प्रमुख घटक सरल पदार्थ बनाने के लिए टूट जाते हैं। ये पदार्थ आगे चलकर फिर अभिक्रिया करते हैं और बड़ी मात्रा में ऊर्जा मुक्त करते हैं। इससे हमारा शरीर सक्रिय रहता है।

अपघटन अभिक्रिया (डिकम्पोजीशन रिएक्शन) का वर्णन करने वाला सामान्य समीकरण (इक्वेकशन) है:

Answered by omk697428
0

Explanation:

वियोजन अभिक्रिया की अभिक्रिया है जिसमें कोई पढ़ा टूटकर खंडित हो जाता है

Similar questions