Hindi, asked by 11001100, 9 months ago

(क) परशरुाम नेअपनी ककन विशेषताओंकेउल्िेख केदिारा िक्ष्मण को डरानेका प्रयास ककय

Answers

Answered by deepandita2005
1

Explanation:

परशुराम ने बताया की वे बालब्रह्मचारी हैं ।  

उनका स्वाभाव क्रोधमय है ।

उन्होंने बताया की वे क्षत्रिय कुल के संहारक हैं ।

उन्होंने अपनी विशेषता में बताया कि उन्होंने कई बार सम्पूर्ण पृथ्वी पर से राजाओं का नामोनिशान मिटा कर पृथ्वी को ब्राहम्णो को दान में दे दिया था।

उन्होंने अपने फरसे कि विशेषता बताते हुए कहा कि उनका फरसा अत्यंत भयानक है और इससे उन्होंने सस्त्रबाहु कि भुजाओं को काट कर अलग कर दिया है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके फरसे के डर से गर्भवती महिलाओं के बच्चे गर्भ में ही दम तोड़ देते हैं।

मुझे आशा है कि यह उपयोगी है ...

Attachments:
Similar questions