Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

कृपया नीचे संजाल पूर्ण कीजिए:

Attachments:

Answers

Answered by shruteepatange
34
I think this is useful for you ........




thank you
Attachments:
Answered by shailajavyas
11

संजाल पूर्ण कीजिए : परिच्छेद से प्राप्त ज्ञानसिंह संबंधित जानकारी ----

१ ज्ञान सिंह एक कारखाने में काम करता है ।

२. उसे मवेशी पालने का शौक है ।

३. वह उदार विचार वाला है ।

४. उसे नौकरी से अवकाश प्राप्त होने वाला है ।

( परिच्छेद इस प्रकार है---- ज्ञान सिंह को मवेशी पालने का बहुत शौक था | प्राय: उसके घर के दरवाजे पर भैंस या गाय बंधी रहती | तीन बरस पहले उसने एक जर्सी गाय खरीदी थी | उसका नाम लक्ष्मी रखा था | अधेड़ उम्र की लक्ष्मी इतना दूध दे देती थी कि उससे घर की जरूरत पूरी हो जाने के बाद बाकी दिन दूध गली के कुछ घरों में चला जाता । दूध बेचना ज्ञान सिंह का धंधा नहीं था केवल गाय को चारा और दर्रा देने के लिए कुछ पैसे जुटा लेता था । नौकरी से अवकाश के बाद ज्ञान सिंह को कंपनी का वह मकान खाली करना था । समस्या थी तो लक्ष्मी कि वह लक्ष्मी को किसी भी हालत में बेच नहीं सकता था उसे अपने साथ ले जाना भी संभव नहीं था | जब अवकाश में दस पंद्रह दिन ही रह गए तो करामत अली से कहा "मियां अगर लक्ष्मी को तुम्हें सौंप दूं ,तो क्या तुम उसे स्वीकार करोगे ----?")


Similar questions