कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए
Answers
प्रश्न :- कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए ?
उतर :-
- कृपया शीघ्र पत्र दे ll
- शीघ्र पत्र देने की कृपा करें ll
जैसा की हम जानते है कि ,
- समान अर्थ वाले दो शब्दों या विपरीत अर्थ वाले शब्दों के एक साथ प्रयोग होने तथा एक ही शब्द की पुनरावृत्ति पर वाक्य अशुद्ध हो जाता है ।
- अतः किसी एक अनावश्यक शब्द को हटाकर वाक्य शुद्ध बनाया जा सकता है ।
- इनमें दोनों शब्दों में से किसी एक को हटाना होता है ।
- अतः दोनों रूपों में वाक्य सही हो सकता है ।
- जैसे :- तुम वापिस लौट जाओ l => तुम वापिस जाओ l => तुम लौट जाओ l
यह भी देखें :-
मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh
https://brainly.in/question/24692601
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए :
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें :
इस शुद्ध वाक्य दो तरह से लिखा जा सकता है :
शुद्ध वाक्य :
- कृपया शीघ्र पत्र दें।
- शीघ्र पत्र देने की कृपा करें।
शुद्ध रूप का अर्थ है- वाक्य के शब्दों को और में मात्राओं का सही प्रयोग करके सही से लिखना|
शुद्ध भाषा लिखने में वर्तनी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। यदि लिखते समय वर्तनी अशुध्द हो गई हो तो शब्द का उच्चारण तो अशुध्द हो जाता है | अगर हम लिखने में थोड़ा गलती कर देते है तो अर्थ में भारी उलटफेर जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/38654559
निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
(1) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
(2) हिल्लोल जरूर पैदा करते हैं शिरीष के फूल मेरे मानस में।