Biology, asked by vishukashyap0839, 6 hours ago

कार्बन चक्र में होने वाली कोई तीन प्रक्रियाओं के बारे में लिखिए।​

Answers

Answered by vishavjeetk43
25

Answer:

कार्बन के वार्षिक संचलन, भंडारों के बीच कार्बन विनिमय, विभिन्न रासायनिक, भौतिक, भूवैज्ञानिक और जैविक प्रक्रियाओं की वजह से होते हैं।

Answered by nikitasingh79
0

कार्बन चक्र (carbon cycle) में होने वाली प्रक्रियाएं निम्न प्रकार से है : ​

  • कार्बन का कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के रूप में वायुमंडल में प्रवेश।
  • कार्बन डाइऑक्साइड का हरे पौधों द्वारा अवशोषण
  • पशुओं द्वारा पौधे का उपभोग करने के द्वारा शरीर में कार्बन का अवशोषण होना।
  • जानवर और पौधे के अपघटन के द्वारा कार्बन का वापस वायुमंडल में मिलना।

कार्बन चक्र (carbon cycle):

  • वायुमंडल में कार्बन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के रूप में मौजूद है।
  • कार्बन श्वसन और जीवाश्म ईंधन (Fossil fuels) को जलाने के द्वारा वातावरण में प्रवेश करता है।
  • प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) में कार्बोहाइड्रेट का उत्पादन करने के लिए पौधों द्वारा CO2 को अवशोषित किया जाता है।
  • कार्बन यौगिकों को खाद्य श्रृंखला (food chain) के द्वारा उत्पादकों (producers) से उपभोक्ताओं (consumers) तक पहुँचाया जाता है।
  • कार्बन का ज्यादातर हिस्सा श्वसन (respiration) के द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के रूप में शरीर में मौजूद होता है।
  • जैव अपघटक की भूमिका मृत जीवों को खाने और उनके शरीर से कार्बन को वापस वायुमंडल में वापस लाने की होती है।

Learn more on Brainly :

कार्बन चक्र को टिप्पणी कीजिये।

Describe Carbon Cycle.

https://brainly.in/question/37784279?msp_srt_exp=6

Explain the carbon cycle with the help of a simplified model.

https://brainly.in/question/15314455?msp_srt_exp=6

#SPJ3

Attachments:
Similar questions