Hindi, asked by prameja142, 11 hours ago

कार मापन के लिए वैज्ञानिक पदविधियों का उपयोग किया जाता है प्रश्न उत्तर​

Answers

Answered by gavhadvr03
0

Explanation:

उदाहरण के लिए, दो शहरों के बीच एक सीधी रेखा बनाकर उनके बीच की दूरी मापी जा सकती है. ज़रूरी जानकारी: लाइट मोड में Maps का इस्तेमाल करने पर, बिंदुओं के बीच की दूरी नहीं मापी जा सकती. ... दूरी मापें चुनें. एक पाथ बनाकर दो बिंदुओं के बीच की दूरी मापने के लिए, मैप पर कहीं भी क्लिक करें.

Answered by singhkushwahaayush0
1

Answer:

किसी भौतिक राशि का परिमाण संख्याओं में व्यक्त करने को मापन कहा जाता है। मापन मूलतः तुलना करने की एक प्रक्रिया है। इसमें किसी भौतिक राशि की मात्रा की तुलना एक पूर्वनिर्धारित मात्रा से की जाती है। इस पूर्वनिर्धारित मात्रा को उस राशि-विशेष के लिये मात्रक कहा जाता है। उदाहरण के लिये जब हम कहते हैं कि किसी पेड़ की उँचाई १० मीटर है तो हम उस पेड़ की उचाई की तुलना एक मीटर से कर रहे होते हैं। यहाँ मीटर एक मानक मात्रक है जो भौतिक राशि लम्बाई या दूरी के लिये प्रयुक्त होता है। इसी प्रकार समय का मात्रक सेकण्ड, द्रव्यमान का मात्रक किलोग्राम आदि हैं।

Explanation:

mark me brain list

Similar questions