कोरोना काल के बाद आपने पाठशाला में जाकर कौन-कौन-सी बातों का ध्यान रखा यह बताते हुए मित्र को एक
पत्र लिखिए।
Answers
पत्र लेखन।
Explanation:
कोरोना काल के बाद आपने पाठशाला में जाकर किन बातों का ध्यान रखा यह बताते हुए मित्र को पत्र:
२०१, राजदीप बिल्डिंग,
शांतिनगर,
महाराणा मार्ग,
उदयपुर।
दिनांक: १६ जुलाई, २०२१
प्रिय मित्र संदेश,
नमस्ते।
संदेश, कैसे हो तुम? घर पर सब कैसे है? आशा करता हूँ कि तुम सब ठीक होंगे।
कुछ ही दिनों पहले हमारा विद्यालय शुरू हुआ। कोरोना काल के लगभग डेढ सालों के बाद मैं पाठशाला गया। हम विद्यार्थियों को शिक्षकों के द्वारा खास बातों का ध्यान रखने की सूचना दी गई थी।
हमें एक बेंच छोड़कर बिठाया गया था। हम सभी ने मास्क पहना था। नियमित रूप से हम हाथ साबुन से धो रहे थे या सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे थे।
किसी से बात करते वक्त हम अपने बीच अंतर रख रहे थे। सभी ने कोरोना से बचाव के लिए उपायों का अच्छी तरह से पालन किया।
मैं तुम्हें यही सलाह दूँगा कि तुम भी अपने पाठशाला में सावधानी के उपाय बरतना।
तुम्हारा मित्र,
अनिकेत।