कोरोना की समस्या के कारण पढाई में हो रही परेशानियो का जिक्र करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखो।
Answers
प्रिय मित्र,
उम्मीद है की तुम इस मुश्किल समय में अपने घर पर सुरिक्षित हो। मै अपने घर पर सुरक्षित हूँ और स्वस्थ हूँ। कोरोना के कारण सबका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है पर सुरिक्षित रहना भी बहुत जरूरी है।
उम्मीद ह तुम्हारी पढाई अच्छी चल रही है,हर स्कूल मे पढाई फोन के माध्यम से करवा रहे ह यह अच्छी बात है बच्चों की पढाई खराब नही हो रही। परंतु इसके काफी दुस्परबाव भी है जैसे की सारा समय फोन में देखने से आँखे मे दर्द होने लगता है। आँखे से कम दिखने लगता है। अब तो सारे समय फोन ही लेने का मन लगता है। होमवर्क भी फोन से ही देख कर ही कर लेते है।
उम्मीद है की यह समस्या जल्द ही समाप्त होगी और हम पहले जैसे पढ़ने लगेंगे और एक दूसरे से जल्द ही मिलेंगे। आशा करता हु की तुम सुरक्षित रहो और स्वस्थ रहो।
धनयेवाद
Answer:
Thank you so much Didi , In your answer of The Lost Child
I write this answer in my exam in very short answer and I get full marks