Hindi, asked by ppreetisharma046, 8 months ago

कार्नेलिया का गीत में भारत की कौन सी विशेषताओं को बताया गया है पॉइंट में

Answers

Answered by anitasingh0955
1

Answer:

कार्नेलिया का गीत ' जय शंकर प्रसाद के प्रसिद्ध नाटक ' चन्द्रगुप्त '  से लिया गया है। सिकंदर के सेनापति सेल्यूकस की बेटी कार्नेलिया जब सिंघु नदी के तट पर खड़े हो कर भारत की अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य को देखती है तो इसे अपना देश मानने लगती है। कार्नेलिया कहती है कि भारत वह स्थान है जहाँ पर सूर्य की किरण सबसे पहले पहुँचती है जिसके कारण भारत माधुर्य और लालिया से भरा हुआ है। यहाँ पर किसी अपरिचित तथा भूले भटके लोगों को प्रेम पूर्वक आश्रय मिलता है। दूर देशों से आये हुए रंग बिरंगे पक्षी भी भारत में ही अपना घोंसला बनाना चाहते हैं। यहाँ के लोग दूसरों के दुःख तकलीफों को देख कर अत्यंत भावुक हो जाते हैं।इस देश के लोग अपने दुःख के क्षणों को भूल कर दूसरों के दुःख को अपना समझ कर उनके लिए सहारा बनते हैं।  विशाल समुद्र की लहरें भी भारत के किनारों से टकरा कर शांत हो जाती हैं, अर्थात उन्हें भी यहाँ आ कर आश्रय मिलता है। इस देश में करुणा और प्रेम सर्वव्याप्त है।

Explanation:

hope it will help you..

Similar questions
Math, 1 year ago