Hindi, asked by dheeraj1279, 7 months ago

कोरोना महामारी के संबध में दो मित्रों की बातचीत पर संवाद लिखिए​

Answers

Answered by kamleshchoudhary0620
17

Answer:

राम: केसा हे मेरे मित्र बहुत दिनों बाद मिले।

श्याम: मैं ठीक हूं तू कैसा है।

राम: मैं भी ठीक हूं इस कोरोना महामारी ने तो हमारा जीना हराम कर दिया है।

श्याम: हां राम तू बिल्कुल सही कह रहा इस महामारी के वजहसे हमारी पाठशाला भी बंद हो गई अब पता नहीं कब यह पाठशाला खुलेगी।

राम: फिकर मत कर मेरे दोस्त हमारे देश के वैज्ञानिक इस महामारी का इलाज ढूंढ रहे हैं जल्द ही इसका इलाज मिल जाएगा।

श्याम: जब यह महामारी का इलाज मिल जाएगा तब लॉकडाउन भी खुल जाएगा।

राम: जब लॉक डाउन खुल जाएगा तब हम फिर से पाठशाला जाने लगेंगे इस ऑनलाइन पढ़ाई में मुझे तो कुछ समझ में नहीं आता।

श्याम: मुझे भी बिल्कुल समझ में नहीं आता शिक्षक क्या बोलते हैं।

राम: ठीक है श्याम अब मैं चलता हूं कल मिलते हैं।

श्याम: ठीक है बाय।

Similar questions