Hindi, asked by virativaibhavmani630, 5 months ago

कोरोना संक्रमण से स्वयं को और अपने परिजनों को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हुए गांव में रहने वाले चाचा जी को पत्र लिखिए l (near about 70 to 80 words

please its urgent​

Answers

Answered by bhatiamona
1

कोरोना संक्रमण से स्वयं को और अपने परिजनों को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हुए गांव में रहने वाले चाचा जी को पत्र लिखिए l

1318, राम नगर,

शिमला|  

दिनांक 19नवंबर , 2020

नमस्ते चाचा जी ,  

                          नमस्ते चाचा जी , आशा करता हूँ कि आप सब गाँव में सुरक्षित होगे| मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ| कोरोना संक्रमण बहुत फैल रहा है| पत्र के माध्यम से मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ| आपको अपने साथ-साथ गाँव में दादा-दादी के साथ परिवार में सभी परिजनों का ध्यान रखना है| समय-समय पर इन्हें कोरोना से बचने के बारे में बताते रहना| इनका खाने-पिने का अच्छे से ध्यान रखना| यह बीमारी भाभी तक खत्म नहीं हुई| हमें बहुत ध्यान रखने की जरूरत है| आशा करता हूँ आप सब का ध्यान बहुत अच्छे से रखोगे| आपके पत्र का इंतजार करूंगा|

आपका भतीजा ,  

मोहित  |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13129635

स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए अपने चाचा जी को पत्र लिखिए

Similar questions