कोरोना संक्रमण से स्वयं को और अपने परिजनों को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हुए गांव में रहने वाले चाचा जी को पत्र लिखिए l (near about 70 to 80 words
please its urgent
Answers
कोरोना संक्रमण से स्वयं को और अपने परिजनों को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हुए गांव में रहने वाले चाचा जी को पत्र लिखिए l
1318, राम नगर,
शिमला|
दिनांक 19नवंबर , 2020
नमस्ते चाचा जी ,
नमस्ते चाचा जी , आशा करता हूँ कि आप सब गाँव में सुरक्षित होगे| मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ| कोरोना संक्रमण बहुत फैल रहा है| पत्र के माध्यम से मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ| आपको अपने साथ-साथ गाँव में दादा-दादी के साथ परिवार में सभी परिजनों का ध्यान रखना है| समय-समय पर इन्हें कोरोना से बचने के बारे में बताते रहना| इनका खाने-पिने का अच्छे से ध्यान रखना| यह बीमारी भाभी तक खत्म नहीं हुई| हमें बहुत ध्यान रखने की जरूरत है| आशा करता हूँ आप सब का ध्यान बहुत अच्छे से रखोगे| आपके पत्र का इंतजार करूंगा|
आपका भतीजा ,
मोहित |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13129635
स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए अपने चाचा जी को पत्र लिखिए