Hindi, asked by mpmahor, 4 months ago

कोरोना संकट का प्रभाव सामाजिक दृष्टि पर सबसे ज्यादा किस पर पड़ा है | विचार स्पष्ट कीजिए ​

Answers

Answered by PayalAgre
1

कोरोना संकट का प्रभाव सामाजिक दृष्टि से देश के आर्थिक व्यवहार पर हुआ है। कोरोना के कारण जो lockdownहुआ उस समय सब कुछ बंद हुआ था यहां तक रेलवे सेवा जो अभी भी बंद है, बड़ी-बड़ी कंपनियां, ऑनलाइन डिलीवरी ,मार्केट, दुकाने ,मॉल्स ,विदेश से होने वाला ट्रांसपोर्ट, सब कुछ बंद था कुछ लोगों की तो नौकरी भी गई इस कारण देश में आर्थिक मंदी हो गई। इसके कारण कारण लोगों को बेरोजगार होना पड़ा।

विदेशी ट्रांसपोर्ट जब बंद हुआ उसके कारण देश से कुछ भी ट्रांसपोर्ट ना हो सका। दुकानें मॉल्स और बाकी व्यवहार बंद होने के कारण आर्थिक दृष्टि से देश पर संकट आ गया था। मुझे ऐसा लगता है कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव सामाजिक दृष्टि से आर्थिक व्यवहार पर हुआ।

hope this helped.

Similar questions