Hindi, asked by karanroy82004, 1 month ago

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति में कौन से लक्षण पाए जाते हैं​?​

Answers

Answered by ThePureSoul
32

Answer:

\huge\mathcal{{\colorbox{orange}{{\colorbox{green}{AnSwEr}}}}}

सांस में तकलीफ- सांस में तकलीफ या छाती में दर्द इंफेक्शन के ज्यादा खतरे का संकेत है. कोरोना वायरस एक रेस्पिरेटरी इंफेक्शन है और ये वायरस हमारे 'अपर ट्रैक्ट' में हेल्दी सेल्स पर हमला करता है. परिणामस्वरूप मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और उसकी जान को खतरा बढ़ जाता है.

ऑक्सीजन लेवल- कोरोना संक्रमित होने पर शरीर के ऑक्सीजन लेवल पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव होने पर इंसान के फेफड़ों के एयर बैग में फ्लूड भर जाता है और शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी हो जाती है. ऐसा होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में दाखिल हो जाना चाहिए.

बेहोशी या ब्रेन फंक्शन में दिक्कत- कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कोविड-19 मरीजों के ब्रेन फंक्शन और नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. कई मरीजों में कन्फ्यूज़न, आलस, बेचैनी और बेहोशी जैसे लक्षण भी देखे जा चुके हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि किसी मरीज को आसान काम करने में दिक्कत हो रही है या किसी वाक्य को बोलने में लड़खड़ाहट हो रही है तो उसे तुरंत अस्पताल चले जाना चाहिए.

छाती में दर्द- छाती में किसी भी प्रकार के दर्द को इग्नोर न करें. SARS-COV2 कई मामलों में फेफड़ों की म्यूकोसल लाइनिंग पर अटैक करता है. इसलिए छाती के इस हिस्से में मरीज को दर्द और जलन महसूस होने लगती है. ऐसी दिक्कत महसूस होने पर आपको तुरंत अस्पताल की ओर रुख करना चाहिए.

Answered by rambhadrapandey21
1

Answer:

सबसे आम लक्षण:

बुखार

सूखी खाँसी

थकान

कम आम लक्षण:

दर्द एवं पीड़ा

गले में खराश

दस्त

आँख आना

सरदर्द

स्वाद या गंध की हानि

त्वचा पर दाने, या उंगलियों या पैर की उंगलियों का मलिनकिरण

गंभीर लक्षण:

सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ

सीने में दर्द या दबाव

भाषण या आंदोलन का नुकसान

Explanation:

Similar questions