कोरोना वायरस के बाद कैसा होगा
भारत इस विषय पर अनुच्छेद लिखें
Answers
कोरोना वायरस के बाद कैसा होगा
भारत इस विषय पर अनुच्छेद लिखें
दुनिया कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई जीत लेगी. लेकिन इसके बाद हमारी दुनिया पहले जैसी नहीं होगी. दुनियाभर में कोविड-19 से अब तक करीब 70,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर में 12 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
कोरोना वायरस का हमें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर खामियाजा भुगतना होगा. दुनिया को फिर से आकार देने में सालों की मेहनत लगेगी. वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे कदम कई अर्थव्यवस्थाओं को पूरी तरह से मंदी में धकेल सकते हैं. वित्तीय बाजार को भी कोरोना वायरस से पहले की स्थिति में लौटने में कई सालों का समय लग सकता है.
लॉकडाउन जैसे कदम से कई देशों में कोरोना पर नियंत्रण में मदद मिलेगी. लेकिन इसका बड़ा खामियाजा आम आदमी की
स्वंतत्रता के रूप में चुकाना पड़ेगा. पहले से कई बड़े संगठन मसलन डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इन संगठनों के बीच समन्वय की कमी रही है. विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना के बाद दुनिया में बड़ा बदलाव आ सकता है. ऐसा बदलाव पहले कभी देखने को नहीं मिला होगा.