Hindi, asked by swatisolanki0954, 4 months ago

कोरोना वायरस के कारण बच्चों को पड़ाई मे क्या क्या समस्या आई​

Answers

Answered by taehyung34
3

Answer:

I am enjoying the holidays

लखीमपुर : परिवर्तन प्रकृति का नियम है और कोरोना महामारी भी यही परिवर्तन लेकर आया है। इसकी वजह से लोग शारीरिक दूरी बनाकर अपने-अपने घरों में रहकर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे है। इस तकनीक ने यह कार्य आसान कर दिया है, क्योंकि बच्चों को शिक्षा से बहुत दिनों दूर नहीं किया जा सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षा कर माध्यम से बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। ऑनलाइन पढ़ाई का माध्यम काफी हद तक सफल रहा है। कुल मिलाकर कोरोना में हुए लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई का होने वाला नुकसान बचाया गया। इसमें कुछ दुश्वारियां भी आई हैं जैसे बच्चों के स्वास्थ्य और आंखों पर प्रभाव पड़ा। नेट की समस्या भी बहुत रही। कुछ अभिभावक फोन या लैपटॉप आर्थिक परेशानी के कारण उपलब्ध नहीं करा पाए।

Answered by bissandass5
1

Explanation:

दोनों की वजह से उनके घरों में रहकर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रही है को को बच्चों को शिक्षा से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं किया जा सकता कुल मिलाकर कोना में लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई के होने वाले नुकसान ऑनलाइन पढ़ाई में हुए गई समस्या नेट की समस्या कुछ अभिभावकों को कॉल या लैपटॉप आर्थिक परेशानी के कारण उपलब्ध ना करा पाए THANKU

Similar questions