कोरोनावायरस के संबंध में दो मित्रों के बीच में संवाद
Answers
दो मित्र कोरोना वायरस के बारे में बाते कर रहे है:
मित्र 1 : सोनू दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा हा है | मुझे बहुत चिन्ता हो रही है|
मित्र 2: रमेश चिन्ता की तो बात है इस बीमारी के कारण सारी अर्थव्यवस्था खराब हो गई|
मित्र 1 : मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा अचानक यह बीमारी पूरी दुनिया में फ़ैल गई और आज सब इससे परेशान है|
मित्र 2: अभी तक तो इसकी कोई दवाई भी नहीं बन पाई है और हमें इसी के साथ ऐसे जीना होगा अब |
मित्र 1 : आज कितना समय हो गया लॉकडाउन चलते हुए सब कुछ बंद पड़ा है|
मित्र 2: मुझे मजदूरों का बहुत दुःख हो रहा जो अपने गाँव पैदल जा रहे है , उनकी सहायता करने वाला कोई नहीं है| टीवी में रोज़ खबरे सुन कर मुझे बहुत दुःख होता आज मज़दूर वर्ग सब से ज्यादा दुखी है|
मित्र 1 : सही कह रहे है , आज के समय में बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है , सब अपने घरों में खाली बैठे है|
मित्र 2: आने वाले समय में सब कुछ बहुत महंगा होने वाला है , समझ नहीं आ रहा सब कुछ कब ठीक होगा |
मित्र 1 : कोरोना वायरस ने सबको घरों में कैद कर लिया है , आज के समय में कोई अपनों के दुःख और सुख में भी शामिल नहीं हो पा रहे है| यह बहुत दुःख की बात है|
मित्र 2: सब मिलकर कोशिश कर रहे है सब ठीक हो जाएगा बस हमें हिम्मत रखनी होगी और सावधानी से काम लेना होगा |
Answer:
अजय : यार, यह कोरोनावायरस का प्रकोप तो बहुत ज्यादा फैल गया है, मुझे तो बड़ा डर लग रहा है।
मदन : हाँ, डरने की तो बात ही है। यह ऐसी महामारी है, जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में इस बीमारी से डरने वाली बात स्वभाविक है।
अजय : अब क्या होगा?
मदन : भले ही इसका इलाज नहीं है, लेकिन हम इस वायरस के संक्रमण को फैलने से तो बचा ही जा सकता हैं। किसी भी रोग को होने की नौबत ना आने देना यानि रोग से बचाव भी एक अच्छा उपाय है।
अजय : इसी कारण हमारे देश की सरकार ने लॉक डाउन किया था ताकि संक्रमण पूरे देश में ना फैल सके।
मदन : बिल्कुल सही हमारे देश में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में लॉकडाउन चल रहा है। हालांकि कुछ देशों ने देर से लॉकडाउन आरंभ किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
अजय : परन्तु हमारे देश में तो एकदम सही समय पर लॉकडाउन का निर्णय ले लिया गया था।
मदन : बिल्कुल सही इसी कारण आज हमारे देश में कोरोना महामारी का संक्रमण इतने बड़े स्तर पर नहीं फैल पाया। लॉकडाउन करने का लाभ हुआ।
मदन : हां यही कामना है कि जल्दी से जल्दी यह बीमारी न केवल हमारे देश से बल्कि पूरे विश्व से समाप्त हो जाए ताकि हम लोग अपनी पहले वाली जिंदगी सकें और सब कुछ पहले की तरह ठीक हो जाए।
अजय : हाँ, हम अपने मकसद में कामयाब होंगे और कोरोना को हराकर ही दम लेंगे। मदन : हाँ, बिल्कुल! हम जरूर कामयाब होंगे।