CBSE BOARD XII, asked by ranjitkushwah210, 1 month ago

*क्रिस्टलों में उत्पन्न होने वाले रिक्तिका दोष के बारे में कौन सा कथन सत्य है?* 1️⃣ रिक्तिका दोष से घनत्व बढ़ जाता है। 2️⃣ पदार्थ को गरम करने पर रिक्तिका दोष उत्पन्न होते हैं। 3️⃣ रिक्तिका दोष में अवयवी कण अपने निर्धारित स्थान के अंदर की तरफ चले जाते हैं। 4️⃣ इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by gyaneshwarsingh882
0

Answer:

Explanation:

सही उत्तर है...

➲ 1️⃣ अवयवी कणों की अव्यवस्था के कारण

✎... क्रिस्टलों में अवयवी कणों की अव्यवस्था के कारण दोष उत्पन्न हो जाता है। क्रिस्टलीय ठोस के अवयवी कणों की व्यवस्था में अनियमितता होती है, इसी कारण क्रिस्टल परिपूर्ण ठोस नहीं बन पाते हैं और उनमें दोष उत्पन्न हो जाता है। इस तरह के क्रिस्टलीय ठोस में उत्पन्न दोषों को क्रिस्टल दोष कहा जाता है। क्रिस्टलीय दोष दो प्रकार के होते हैं...

बिंदु दोष और रेखीय दोष

बिंदु दोष में क्रिस्टलीय पदार्थ के बिंदु यानि एक परमाणु के चारों ओर आदर्श व्यवस्था में अनियमितता अथवा विचलन उत्पन्न हो जाता है।

रेखीय दोष में क्रिस्टल पदार्थ जालक बंधुओं की पूर्ण पंक्तियों की आदर्श व्यवस्था में अनियमितता अथवा विचलन उत्पन्न हो जाता है।

Similar questions