कार्तिकेय का वाहन कौन था
Answers
Answered by
1
कार्तिकेय का वाहन मोर था।
कार्तिकेय को अपने वाहन तेजी से उड़ने वाले मोर पर बहुत गर्व था। उनके वाहन के संबंध में एक कथा प्रचलित है।
• एक बार गणपति तथा कार्तिकेय में छोटी सी झड़प हो गई। दोनों ने आपस में एक प्रतियोगिता करने का फैसला किया कि दोनों में से कौन सबसे तीव्र दुनिया का चक्कर लगा सकता है।
• कार्तिकेय अपने मोर पर उड़ चले ।
• शीघ्र वे दुनिया का चक्कर लगाकर लौटे तो देखते है कि गणपति उनसे पहले ही वहां खड़े थे। पूछने पर गणपति ने कहा कि माता पिता के चरणों में पूरा संसार समाया हुआ है इसलिए उन्होंने माता पार्वती तथा पिता शिवजी के चारो ओर परिक्रमा कर ली। उस प्रकार गणपति ने प्रतियोगिता जीत ली।
Similar questions