Hindi, asked by dmamitak47, 3 months ago

'कीर्तिलता' ग्रंथ की भाषा क्या है ?
(A) मैथिली (B) हिन्दी
(C) अवहट्ट (D) हिन्दी​

Answers

Answered by shreyagurav02
0

Answer:

इसके कथनोपकथन में संस्कृत और प्राकृत भाषा का प्रयोग है। गीत कवि की मातृभाषा मैथिली में है। गोरक्षनाथ और मत्स्येन्द्रनाथ की प्रसिद्ध कथा पर यह नाटक आधारित है। कहते हैं कि महाकवि ने इस नाटक की रचना महाराजा शिवसिंह की आज्ञा से किया था।

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

(C) अवहट्ट

व्याख्या :

  • 'कीर्तिलता' ग्रंथ की भाषा 'अवहट्ट' है।
  • कीर्तिलता ग्रंथ के रचयिता का नाम विद्यापति है।
  • इसकी रचना चौदहवीं शताब्दी में हुई थी।
  • इस गंथ की अधिकांश भाषा संस्कृत और अवहट्ट भाषा है।
  • कवि विद्यापति को कई भाषाओं का ज्ञान था और उनकी अधिकांश रचनाएं संस्कृत और अब अवहट्ट भाषा में ही हुई हैं।
  • कीर्तिलता और कीर्तिपताका अवहट्ट में रचित की गई उनकी दो कृतियां हैं।
  • कीर्तिलता ग्रंथ में उन्होंने अपने आश्रय दाता कीर्ति सिंह की वीरता एवं उदारता का वर्णन किया है।
Similar questions